अमरीश
नियमित रूप से जरूरतमंदों की मदद कर रही श्री गंगा सभा-तन्मय वशिष्ठ
हरिद्वार, 15 अप्रैल। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपए का चेक सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को सौंपा। इस दौरान गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से आए वैश्विक संकट से भारत भी अछूता नहीं है। देश को इस संकट से उबारने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं। गरीबों को राशन पहुंचाने से लेकर आर्थिक मदद भी प्रदान की जा रही है।
ऐसी स्थिति में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए श्री गंगा सभा की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपए की मदद प्रदान की गयी है। तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वालों के सामने बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। धर्मनगरी में लाॅकडाउन होने से पहले सैकड़ों श्रद्धालु भी यहीं रूके हुए हैं। इसको देखते हुए श्री गंगा सभा की ओर प्रतिदिन भोजन के पांच सौ पैकेट जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे हैं। किसी भी आवश्यकता के लिए धर्मशाला भी प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा श्री गंगा सभा की एम्बुलेंस भी पीड़ितों को चिकित्सा सहायता प्रदान के लिए उपलब्ध करायी गयी है।
सामाजिक सरोकारों का पालन करते हुए भविष्य में भी श्री गंगा सभा के माध्यम से मदद का यह अभियान जारी रहेगा। तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस का फिलहाल कोई उपचार नहीं है। ऐसे में सतर्कता ही इससे बचाव का एक मात्र रास्ता है। इसलिए सभी को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाॅकडाउन में घरों में रहकर सहयोग करना चाहिए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने श्री गंगा सभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक संगठन व समर्थ व्यक्ति को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। सरकार भी अपने स्तर से जनता को मदद पहुंचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है।


