रमजान में घरों में ही रहकर रोजा व नमाज अदा करें-मौलाना आरिफ–देखे विडियो

Social
Spread the love

तनवीर

प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें

हरिद्वार, 23 अप्रैल। मुकद्दस माहे रमजान को लेकर प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष व प्रबंधक मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया ईदगाह रोड़ हजरत मौलाना मौहम्मद आरिफ ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि माहे रमजान में लाॅकडाउन का पालन सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप करें। उन्होंने कहा कि अपने मौहल्लों की मस्जिदों में इमाम साहब के अलावा तीन आदमी ही नमाज अता कर सकेंगे। किसी भी सूरत में तय नमाजियों की अदला बदली नहीं की जाएगी। नमाज के मुताबिक इमाम की लिस्ट व नमाजियों के नाम भी मस्जिद के गेट पर चस्पा किए जाएंगे। अन्य हजरात पांच वक्त की नमाज व तरावीह की नमाज अपने घरों में ही अदा करें। मस्जिद का रूख हरगिज ना करें।

नमाजें तरावीह अपने घर के अंदर ही अदा की जाएगी और अड़ोस पड़ोस के लोगों को हरगिज एकत्र करने की कोशिश ना की जाए। माहे रमजान के दिनों में घर से बाहर घूमना फिरना बिल्कुल ना करें। अपने मौहल्लों की गलियों में एकत्र ना हों ना ही दूसरों को खड़ा होने दें। कोरोना संक्रमण के खतरे को समझने की आवश्यकता है। मस्जिदों में माहे रमजान के दिनों में माईक का इस्तेमाल सहरी में रोजेदारों को जगाने के लिए व इफ्तार में रोजा खोलने के लिए ही किया जाएगा। माईक पर किसी भी प्रकार की नात, कव्वाली बिल्कुल ना पढ़़ें। अन्य लोगों की परेशानियों को देखते हुए सौहार्द व एकता का परिचय सभी को देना होगा। माईक की आवाज भी हल्की रखनी होगी।

माहे रमजान में अल्लाह ताला से इबादत करते हुए कोरोना को समाप्त करने की दुआएं अपने घरों पर ही मांगे। जितनी भी इबादत की जाए। वह घरों के अंदर ही रहकर की जाए। जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। किसी भी प्रकार की दिक्कतें पैदा ना की जाएं। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी धर्म समुदाय के लोगों को करना होगा। कोरोना को मात देने के लिए अपने घरों में ही रहें। मौलाना आरिफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीब मिसकीन बेसहारा लोगों की मदद जकात व दूसरे अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा करें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *