अंजनी फाऊण्डेशन ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

Social
Spread the love

फिल्म एक्टर हर्षवर्द्धन राने भी हुए अभियान में शामिल

हरिद्वार, 11 मार्च। अंजनी फाऊण्डेशन के तत्वाधान में बैराज कालोनी घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बाॅलीवुड एक्टर हर्षवर्द्धन राने ने फाऊण्डेशन के स्वयंसेवियों के साथ मिलकर गंगा में बह रहे कचरे को बाहर निकालते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर फिल्म कलाकार हर्षवर्द्धन राने ने कहा कि अंजनी फाऊण्डेशन के सदस्य निस्वार्थ सेवा भाव से गंगा घाटों को स्वच्छ निर्मल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर मैला कुचेला पदार्थ, पुराने कपड़े, पूजा सामग्री, पाॅलीथीन पन्नियां आदि ना फेंके। क्योंकि देश विदेश से श्रद्धालु भक्त पवित्र स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर पहुंचते हैं। महाकुंभ मेला नजदीक है। स्वयं सेवियों द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान अवश्य ही रंग लाएगा। शिवम शास्त्री व अविनाश शास्त्री ने कहा कि फिल्म कलाकार हर्षवर्द्धन राने ने गंगा घाटों पर गंदगी साफ कर टीम के सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था का प्रतीक है।

आदि अनादि काल से गंगा प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है। लेकिन मानवीय गलतियों के चलते आज गंगा में प्रदूषण बढ़ रहा है। गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल बनाए रखना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं व व्यापारियों को भी गंगा घाटों को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। तीर्थ पुरोहित समाज लगातार आमजनमानस को गंगा स्वच्छता को लेकर प्रेरित करता चला आ रहा है। इस दौरान फिल्म कलाकार हर्षवर्द्धन राने को अंजनी फाऊण्डेशन की और से भगवान गणेश की प्रतिमा, रूद्राक्ष की माला व गंगाजली भेंटकर तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता अभियान में अपना घर के स्वयंसेवियों ने भी सहयोग किया।

इस अवसर पर अनिमेष कुमार, विवेक मनराल, तरूण अग्रवाल, मयंक गुप्ता, सुमित लखेड़ा, शिवम गुप्ता, अनन्या भटनागर, जिया शर्मा, देविशा पंचोली, संचित ग्रोवर, सुधांशु सैनी, अनिमेष मैत्री, शिवांश शर्मा, निकुंज वशिष्ठ, उत्कर्ष कौशिक, तेजस, समक्ष, आयुष, अंकुर गिरी, रूद्राक्ष, संजीत, सुभाषचंद शर्मा, दीपक ठाकुर आदि सहित दर्जनों स्वयंसेवी शामिल रहे। गौरतलब है कि सनम तेरी कसम, पलटन सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हर्षवर्द्धन राने आजकल हरिद्वार में ही उनकी आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा की शूटिंग कर रहे हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *