आगरा दयालबाग से 13 वर्षीय नेहा गोस्वामी पुत्री योगेश्वर गोस्वामी निवासी कमल विहार आगरा 12 नवंबर की सुबह से लापता है। परिवारजन नेहा गोस्वामी की तलाश कर रहे हैं।पुलिस की मदद के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी नेहा गोस्वामी की फोटो प्रचारित-प्रसारित की जा रही है। लोगों से परिवार जनों द्वारा यह भी अपील की जा रही है कि नेहा गोस्वामी की कोई भी जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 7017125892, पर सूचित करें।


