बृजवासी सामाजिक संस्था के द्वितीय होली मिलन समारोह में दिखी बृज भूमि की होली की झलक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 मार्च। भेल उपनगरी में बृजवासी सांस्कृतिक संस्था के तत्वधान में होली मिलन समारोह का आयोजन सामुदायिक केंद्र से 4 भेल हरिद्वार में किया गया। जिससे बृज क्षेत्र के भेल में कार्यरत बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए बृज वासियों ने बृज क्षेत्र होली की झलक भेल उपनगरी में दिखाई दी। लोगो ने जमकर होली के रंग में रंगोे से होली खेली कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर राधा कृष्ण को नमन किया इस दौरान कलाकारो गायक विण्णू खगेन्द्र,दरियाव, हरीश का कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र व पगड़ी,टोपी पहना कर स्वागत किया।

बृज के गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन एंव बृज क्षेत्र के लोक गीत गाए जिससे सभी झूमने को मजबूर हो गए सभी बृजवासियों ने खूब फूलो,रंग अबीर से एक दूसरे की साथ होली खेली बृजवासी सांस्कृतिक संस्था की सभी ने सराहना की साथ ही आगे भी बृजवासी सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों को बृज के अनुरूप ही मानने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत तक सभी झूमते गाते होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लेते हुए एक दुसरे को होली की बधाई दी। बृजवासी सांस्कृतिक संस्था के संरक्षक यशोदा नन्दन ओझा,महेश गौतम, अध्यक्ष रणवीर सिंह,सचिव आशुतोष शर्मा ,कोषाध्यक्ष महेश शर्मा अरुण गुप्ता के आदि ने सभी को चंदन टीका ,गुलाल एंव गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान दुष्यंत,सारस्वत,महेश,गजेंद्र सिंह,कुंवर वैभव ,धमेन्द्र लोधी ,ब्रजराज ,यतेंद्र शर्मा,आशीष,संजय, ललित ,राजकुमार, हिमांशु सारस्वत,महेंद्र लोधी, प्रेम चंद सिमरा,इंद्रपाल शर्मा,कैलाश धाकड़,विकास शर्मा,मनवीर तोमर,अनुज सारस्वत,राजीव सारस्वत, चैवअजेंद्र,नीरज,,जितेंद्र चाहर,गगन उपाध्याय,प्रमोद शर्मा ,राजेश,देवेंद्र दया राम, संजय, अजीत, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *