आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व व्यापारियों ने टार्च की रोशनी में सांसद को तलाशा:-देखे विडियो

Politics
Spread the love

तनवीर

सांसद के व्यवहार से ठगा महसूस कर रही जनता⪫ मेहता

हरिद्वार, 3 जून। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र सचिव संजय मेहता के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने माॅडल कालोनी में एकत्र होकर टार्च की रोशनी में स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल को ढंूढा। इस दौरान आप की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना संकट में स्थानीय सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने जनता की एक बार भी सुध नहीं ली। संकट से जूझ रही जनता को सांसद ने उसके हाल पर छोड़ दिया है। कोरोना संकट व लाॅकडाउन की वजह से व्यापारी, प्राईवेट नौकरी करने वाले, दिहाड़ी मजदूर सहित समाज का प्रत्येक वर्ग परेशानियों से जूझ रहा है। ऐसे संकट के दौर में जब सांसद को अपनी जनता की सुध लेनी चाहिए थी। तब सांसद ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।

डा.रमेश पोखरियाल जनता की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे हैं। लाॅकडाउन में उनकी ओर से किसी जरूरतमंद को भोजन, राशन तक उपलब्ध नहीं कराया गया। स्थानीय उद्योगों में काम करने वाले मजदूर अपने गांव लौटने के लिए भटक रहे हैं। उनकी मदद के लिए भी सांसद आगे नहीं आए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि लाॅकडाउन में रोजगार गंवा चुके गरीबों को राहत देने के लिए उनके खातों में नकद पैसा दिया जाए। जिससे वे अपने परिवार का खर्च चला सकें।

जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डा.निशंक पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। संकट के समय भी सांसद कहीं नजर नहीं आए। संकट से घिरे अपने मतदाताओं को उनकी ओर से कोई राहत नहीं दी गयी। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र सचिव संजय मेहता ने कहा कि कोरोना संकट में अपने सांसद के व्यवहार से जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।

कोरोना वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन में व्यापार पूरी तरह चैपट हो चुका है। आर्थिक संकट में घिरे छोटे, मझोले, लघु व्यापारी, श्रमिक, आॅटो चालक सभी नकद राहत मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सांसद रमेश पोखरियाल निशंक धर्मनगरी की जनता का दुख दर्द नहीं समझ रहे हैं। महीनों से गायब हैं। संजय मेहता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को जनता को राहत पहुंचाने के लिए स्कूल फीस, बिजली के बिल, नगर निगम के टैक्स, लोन की किश्त आदि माफ करानी चाहिए।

शिक्षा का बाजारीकरण रोकने का भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सांसद सत्ता में काबिज होकर जनता की सुध नहीं ले रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार की जनता के बीच सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ना पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अनूप मेहता, संजू नारंग व अर्जुन सिंह ने कहा कि देश भर में मजदूर कोरोना काल में पीड़ित हैं। सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। राज्य व केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अब तक राहत ना मिलने सरकार की लचर कार्यशैली को उजागर कर रहा है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *