गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर आप ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश
हरिद्वार, 19 फरवरी। आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धनपुरा चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। लेकिन आय बढ़ने की बात तो दूर किसानों को अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है। ऊर्जा प्रदेश कहीं जाने वाले राज्य में बिजली सबसे महंगी है। खाद, बीज, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

देश का अन्नदाता सड़कों पर है। यदि जल्द किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। हरिद्वार ग्र्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि भाजपा के शासन में प्रत्येक वर्ग पीड़ित है। गूंगी बहरी सरकार किसानों की समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने को तैयार नहीं है। हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि डबल इंजन सरकार सभी मोर्चो पर फेल साबित हुई है। महंगाई चरम पर है।

किसान, युवा बेराजगार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में नरेश शर्मा, संजू नारंग, अनिल सती, पवन धीमान, अंकुर बागड़ी, खलील राणा, खालिद हसन हरीशचंद्र, उस्मान मलिक, तबरेज आलम, मनोज कश्यप, फिरोज, जमशेद, रवि चैहान, जाकिर हसन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *