विडियो :-सोमवती अमावस्या स्नान के लिए मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन एवं 36 सेक्टरों में बांटा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सुरक्षा व यातायात के कड़े इंतजाम किए गए
निर्धारित रूट के मुताबिक ही वाहन शहर में आ सकेंगे और वापस लौटेंगे

हरिद्वार, 19 फरवरी। सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन एवं 36 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंध लागू किए हैं। स्नान के लिए भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए रूट प्लान लागू किया गया है। निर्धारित रूट प्लान के मुताबिक ही वाहन शहर में प्रवेश करेंगे और वापस लौटेंगे।

पूरे मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा पीएसी, यातायात पुलिस, बम डिस्पोजल यूनिट, डाॅग स्वकवायड, अभिसूचना इकाई, घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस की तैनाती भी मेला क्षेत्र में की गयी है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। एसपी सिटी को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिले के सभी बार्डर पर खासतौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।

ऋषिकुल आॅडिटोरियम में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व एसएसपी अजय सिंह ने मेला ड्यटी पर तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि डयूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यात्रीयों के साथ मधुर व्यवहार करें।
एसएसपी ने बताया कि जाम ना लगे इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है
। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वे स्नान के बाद वापस सकुशल लौट सकें। इसके लिए यातायात प्लान लागू किया गया है।

डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। मेडिकल शिविर भी लगाए गए हैं।
ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीरसिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात एसके सिंह, एसपी क्राइम सुश्री रेखा यादव, एसपी कम्यूनिकेशन, एसपी ट्रैफिक, डिप्टी कमाण्डेंट पीएसी एसएस पंवार, सचिव रेडक्रास डा.नरेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *