आप कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को नमन

Politics
Spread the love

अमरीश


केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए दिया धरना दिया
विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है सरकार -नरेश शर्मा

हरिद्वार, 23 मार्च। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस के अवसर पर भगतसिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन किया और केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए धरना दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। विपक्षी दलों के नेताओं को फर्जी मुकदमों में जेल भेजकर विपक्ष को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली में जिस तरह पोस्टर प्रकरण में 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।
जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर विपक्षी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।
महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरदार भगत सिंह की अनुयाई और आंदोलन से निकली हुई पार्टी है और केंद्र सरकार की तानाशाही से डरने वाली नहीं है । महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है। देश के सर्वोच्च सदन संसद में विपक्ष को जनता की आवाज उठाने नहीं दी जा रही है।
इस दौरान हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता सिंह,संगठन मंत्री आशीष गौड, किरण कुमार दुबे, पवन बर्मन, अजय कुमार मुखिया ,अमनदीप, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, राकेश यादव, गीता देवी, शिवकुमार, एडवोकेट सचिन बेदी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राकेश लोहट, मयंक गुप्ता, श्रवण गुप्ता, संजय गौतम, विशाल शर्मा, गुलशन कुमार, विकास, विजेंद्र कश्यप, शाहरुख, भरत कुमार, विकास आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *