आप कार्यकर्ताओं ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 31 मई। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेनेटाइजेशन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने ललतारौ पुल के निकट गुरुद्वारे से शुरू करते हुए आस-पास की झलकारी बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, ब्लड बैंक, टीबी हॉस्पिटल, मेला हॉस्पिटल, मेला हॉस्पिटल की कालोनी में घर-घर व आसपास के क्षेत्रों की दुकानों पर जाकर सेनेटाइजेशन किया। इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया।

पूर्व हरिद्वार विधान सभा प्रभारी सुरेश कुमार व पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका इलाज है। इसलिए आप कार्यकर्ता घर घर जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी एडवोकेट सचिन बेदी ने कहा कि कोरोना का प्रकोप जारी है। इसलिए अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया।

इस अवसर पर सुरेश कुमार, प्रवीण सिंह, अधिवक्ता सचिन बेदी, सुभाष चंद्र गुप्ता, रवि गुजराती आदि शामिल रहे। स्थानीय निवासियों गणेश, विजय कोरी, दीपक कोरी, रजत व आशु कुमार आदि ने आप कार्यकर्ताओं का सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *