राहत अंसारी
हरिद्वार, 31 मई। ‘जहां चाह वहां राह‘ इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए राजलोक कालोनी वासियों ने डंपिंग ग्राउंड बन चुके कालोनी के पार्क का सौन्दर्यकरण कर दशा बदल दी। राजलोक कॉलोनी निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण से स्वीकृत राजलोक कॉलोनी मे लगभग 10हजार फीट का पार्क कॉलोनी काटते समय बनाया गया था। लेकिन पार्क का सौंदर्यकरण नहीं किया गया।
जिससे पार्क कूड़ा कचरा डाले जाने का स्थान बनकर रह गया था तथा उसमे झाड़ झंखाड़ उग आए थे। पार्क की दुर्दशा व उसमें गंदगी को देखकर आस पास रहने वाले 5-6 परिवारों ने पार्क को सुन्दर बनाने का निश्चय किया और परिवारों की महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने प्रतिदिन श्रमदान करके उस पार्क को एक अति सुन्दर नंदन वन गार्डन मे बदल दिया। सोमवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के पौधारोपण करने के बाद पार्क को कालोनीवासियों के लिए खोल दिया गया। पौरोपण के उपरांत आदेश चैहान पार्क की श्रमदान कर पार्क का सौन्दर्यकरण करने वाले परिवारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल से सबक लेते हुए सभी को पौधे लगाने चाहिए और वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। इससे पर्यावरण शुद्ध होगा।

पेड़ पौधों से ऑक्सीजन मिलेगी और मानव जीवन स्वस्थ होगा। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों 30 पौधे पार्क में लगाए गए। कालोनी की महिलाओं ने विधायक आदेश चौहान को पुष्पगुच्छ व गीता भेंट की गयी तथा सेनेटाइजर व मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर कुमुद गुप्ता, सीमा झाम्ब, बीना गुप्ता, किरण चौहान, मीनाक्षी त्यागी, रेणु शर्मा, बबीता, रेणु, ताराचंद झाम्ब, अनिल शर्मा, प्रतीक, रजनेश राजपूत, सुरेश चौहान, शशिकांत, राघव, शिवांश, अनिल कुमार, रवि कुमार, रणजीत, बालेश निराला, दीपक, अशोक कुमार त्यागी, अनिल कुमार, निशिकांत शुक्ला, सुशील शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, ब्रज सुयाल, विशाल शर्मा, संदीप चौहान, पवन चौहान, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।