देखे विडियो:-अभिभावकों ने लगाया स्कूल पर फीस वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप

Education
Spread the love

अमरीश/तनवीर

हरिद्वार, 27 अगस्त। अभिभावकों ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता कर एक निजी स्कूल प्रबंधन पर जबरन फीस वसूली का आरोप लगाया है। पत्रकारवार्ता के दौरान मौजूद रहे दर्जनों अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बार बार फोन कर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है।

https://youtu.be/G0nBvn-ZKRg

सचिन चोपड़ा ने कहा कि अभिभावकों की आर्थिक परेशानियों को समझने के लिए भी तैयार नहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा नहीं कराने पर छात्रों को आॅनलाईन क्लास से हटाया जा रहा है। दबाव बनाने के लिए आॅनलाईन क्लास में शामिल होने के लिए छात्रों को जारी पासवर्ड को बार बार बदला जा रहा है। सचिन चोपड़ा ने कहा कि आॅनलाईन क्लास के अलावा स्कूल में अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं। लेकिन फीस पूरी वसूल की जा रही है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे अभिभावक जब मैनेजमेंट से बात करने गए तो उनसे अभद्रता की गयी।

https://youtu.be/bVG_BlHvqOE

स्कूल मैनेजमेंट के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे देश के पीएम नरेंद्र मोदी व मीडिया तक पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। अभिभावक विकास चौहान ने कहा कि फीस का पूरा ब्यौरा भी अभिभावकों को नहीं दिया जा रहा है। टयूशन फीस के नाम पर मोटी वसूली कर अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। खराब आर्थिक स्थिति के चलते फीस जमा नहीं करा पा रहे अभिभावकों की सूची स्कूल टीचर द्वारा वाटसअप पर जारी कर उन्हे अपमानित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। स्कूल द्वारा तीस जुलाई को 789 पैरेंटस की सूची जारी कर उन्हें फीस डिफाल्टर घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी के रोजगार प्रभावित हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन शिक्षा का बाजारीकरण कर रहा है। विकास चैहान ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बार बार अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए फोन किए जा रहे हैं।

इसके अलावा मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। जिससे पहले से ही आर्थिक परेशानियों में घिरे अभिभावक मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने बताया कि पूरे मामले से मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने पर उनके द्वारा टीम गठित कर जांच कराने का आश्वासन अभिभावकों को दिया गया था। शिक्षा विभाग ने इस मामले में अब तक क्या किया इसका भी कुछ पता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा शासनादेशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन अधिकारी कुछ करने को तैयार नहीं दिखते।

स्कूल द्वारा किए जा रहे अभिभावकों के उत्पीड़न का मामला समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद सभी जनप्रतिनिधि भी इससे अवगत हैं। लेकिन अभिभावकों की पीड़ा को कोई भी समझने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान संदीप शर्मा, हिमांशु नामदेव, प्रवेश निम, गौरव कपूर, चिराग मिश्रा, तुषार मदान, नवप्रीत कुमार, दिनेश कोचर, रोहित भाटिया, विनय कौशिक, शैलेंद्र त्यागी, अमित चैहान आदि अभिभावक मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *