एडवोकेट कुणाल गिरी बने वार्ड अध्यक्ष 

Politics
Spread the love

प्रमोद गिरि

हरिद्वार, 13 जनवरी। एडवोकेट कुणाल गिरी को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सदस्य रहे स्वर्गीय श्रवण गिरि के बड़े पुत्र कुणाल गिरी उत्तरी हरिद्वार के वार्ड पांच के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने बताया कि एडवोकेट कुणाल गिरि की कांग्रेस के प्रति समर्पण भाव व निष्ठा को देखते हुए उन्हें वार्ड पांच गंगाधर महादेव नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आशा है कि वे कांग्रेस की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

ब्लाॅक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि सौम्य सरल व मृदुभाषी एडवाकेट कुणाल गिरी ने कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा में बढ़चढ़ कर योगदान दिया। उनका परिवार पहले से ही कांग्रेस से जुड़ा रहा है। वार्ड अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कुणाल गिरि ने बताया कि कांग्रेस ने उनके परिवार को बहुत सम्मान दिया है।

पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करतेक हुए कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ वार्ड में कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत, पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यापार मण्डल के वरिष्ठ नेता शिवकुमार कश्यप, राजीव पाराशर, कांग्रेस नेता मधुकांत गिरि, पार्षद कैलाश भटट, महावीर वशिष्ठ, गिरि कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, शत्रुघ्न गिरि, प्रदीप गोस्वामी, महंत श्यामपुरी, महानगर कांग्रेस महासचिव बादल गोस्वामी, सत्यपाल गिरि गोस्वामी, राजेन्द्र चोटेला, रविदत्त पप्पी, पूर्व राज्यमंत्री मुकेश कोरी, कांग्रेस वार्ड प्रभारी प्रकाश भटट, युवा नेता आकाश भाटी, सन्नी मल्होत्रा, नीलम शर्मा, गार्गी राय आदि ने वार्ड अध्यक्ष बनाए जाने पर कुणाल गिरी को शुभकामनायें व बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *