अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 अगस्त। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में 28 एवं 29 अगस्त को किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशनलाल अग्रवाल, प्रदेश चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यसमिति में अग्रवाल समाज से जुड़े विभिन्न एवं समाज को संगठित करने पर चर्चा की जाएगी।

महाराज अग्रसेन के आदर्शो का प्रचार प्रसार एवं उनके द्वारा मानवता के प्रति दर्शन को भी समाज के समक्ष रखा जाएगा। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समाज के समक्ष लाए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के हितों को लेकर पदाधिकारियों द्वारा अपने विचारों को भी रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यसमिति में राज्यपाल रिटायर्ड ले.जन.गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डीआईजी अशोक कुमार, यूपी के कैबिनेट मंत्री कपिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति के दौरान व्यापारी कल्याण आयोग के गठन तथा महाराज अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल एवं अरविंद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस अवसर पर मोती दीवान, सचिन गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, सुवेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रामनिवास गोयल, राकेश गुप्ता, विनोद अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, रविकांत गुप्ता, कपिल, गगन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, हितेश अग्रवाल, प्रदीप ब्रजवासी, प्रशांत मेहता, नितिन मंगल, संजय आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *