कांवड़ मेले के लिए नगर निगम को अलग से बजट उपलब्ध कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 30 जुलाई। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कांवड़ मेले में कुम्भ व अर्धकुंभ मेले जैसी व्यवस्था किए जाने की मांग की है। नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाइ मजदूर कांग्रेस कार्यालय के जीर्णोधार के पश्चात आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान 10 से 12 दिनों में जिस प्रकार अपार भीड़ आती है। इतनी भीड़ कुंभ व अर्द्धकुंभ मेले में भी नहीं आती।

कुंभ व अर्द्धकुंभ में केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट से प्रत्येक विभाग के स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जाती हैं। जिससे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन कांवड़ मेले में बजट के अभाव में वैसी व्यवस्थाएं नहीं हो पाती हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कांवड़ मेले से पूर्व प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन देकर कांवड़ मेले के लिए नगर निगम को अलग से बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि सीमित संसाधनों बाद भी नगर निगम की पूरी टीम ने रात और दिन कड़ी मेहनत और जान जोखिम में डालकर शहर में फैली गंदगी को साफ कर बीमारी फैलने से बचाने का काम किया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष आत्माराम बेनीवाल ने कहा कि शीघ्र ही जिले के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महामंत्री मुरली मनोहर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने कांवड़ मेले में आ रही भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं नही की तो किसी बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

कार्यक्रम में शामिल हुए आॅल इंडिया हरिजन लीग के राष्ट्रीय महामंत्री डालचन्द्र छाछर ने संगठन को सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संजय पिवाल, अरुण उर्फ बंटी, स्वायत्तशासी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद बिरला, निकाय कर्मचारी महासंघ के अखिलेश शर्मा, इन्द्रसिंह रावत, नंदन, वरिष्ठ समाजसेवी भंवर सिंह, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के कुलदीप कांगड़ा, राजेश छाछर, राजू खैरवाल, मुकेश श्रमिक, सलेकचंद, प्रवीण, मनोज छाछर, बलराम चुटेला, दीपक तेश्वर, घनश्याम पेवल, संजय चुुटेला, कुलदीप, लक्ष्मीचंद, अशोक छाछर, राजेश खन्ना, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र, विकास, विष्णु, प्रमोद कुमार, स्ट्रीट लाईट स्टाफ के कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *