अखिल भारतीय सनातन परिषद ने किया स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की
स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजें सीएम योगी आदित्यनाथ-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 25 अक्तूबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की संत महंतों पर अभद्र टिप्पणी से भड़की अखिल भारतीय सनातन परिषद के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति का ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के संत समाज से माफी मांगने की मांग भी की। माफी नहीं मांगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

संतों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से समस्त सनातनियों में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय सनातन परिषद इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है। संत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सनातन परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अविक्षित रमन ने कहा कि संत समाज, सनातन और मंदिरों पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।

मौर्य लगातार सनातन धर्म और संतों के विरुद्ध अनर्गल प्रचार कर सनातनियों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजवीर सिंह कटारिया और डा. विशाल गर्ग ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रहने का अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही जगह है जेल। धर्म की रक्षा करने वाले संत समाज के खिलाफ गलत शब्दों को सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान राजवीर सिंह कटारिया, शेखर कटारिया, अशोक कटारिया, अजय कुमार, पंडित अधीर कौशिक, कृष्ण शास्त्री, रघुवीर गिरी, महंत दिनेश दास, संजय पुरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *