कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


वर्षो से लंबित हैं कर्मचारियों की मांगे-सुरेद्र तेश्वर
मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी-राजेद्र श्रमिक

हरिद्वार, 5 मार्च। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों की महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर संगठन कई बार प्रदेश सरकार को ज्ञापन दे चुका है। लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

तेश्वर ने कहा कि 20-25 वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारी स्थाई किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों का सामूहिक बीमा वर्षों से बंद है। रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति, पर्यावरण पर्यवेक्षकांे के पदों पर 50 फीसदी विभागीय पदोन्नति, मृतक आश्रित रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार नियुक्ति, वर्षों से पालिका की भूमि पर रह रहे कर्मचारियों को मलकानी कमेटी की संस्तुति पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बना कर दिए गए आवासों एवं भूमि का मालिकाना अधिकार दिए जाने, सफाई कर्मचारियों के उत्तराखंड के अलग राज्य बनने से पूर्व स्वीकृत पर्यावरण मित्रों के पद, जिन्हे मृत घोषित किया गया है

बहाल किये जाने, वर्षो से संविदा पर कार्य कर रहे लिपिक, स्ट्रीट लाइट, ड्राइवर, अनुचर, आदि सभी कर्मचारियों को नियमित किये जाने, मुख्यमंत्री मंत्री की घोषणा अनुसार निकायों में कार्यरत आउटसोर्स, संविदा कर्मियों को पांच सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिए जाने आदि लंबित मांगों के संबंध में पुनः एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि यदि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

इस दौरान नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधि मुरली मनोहर, आत्माराम बेनीवाल, अशोक तेश्वर, अखिलेश शर्मा, इंदर सिंह, संजय पेवल, प्रवीण तेश्वर, प्रमोद बिरला, कुलदीप कांगड़ा, सलेक चंद, बलराम चुटेला, दीपक, कुलदीप चंचल, लोकेश कुमार, कुलदीप कांगड़ा, शिवकुमार, राजू, नानक चंद पीवाल, अभिनव कुमार, काका, सुभाष, राकेश गोडियाल, अरुण कुमार, अजय, प्रवीण कुमार, मनोज छाछर, सतीश, जुगनू, जितेंद्र, मोतीराम, धीरज, दीपक, सुनील, संदीप बृजपाल, अनिल आदि ने फूलो से होली खेल कर एक दूसरे को होली की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *