शिवसैनिकों ने दी मुरादनगर शमशान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 6 जनवरी। जिला प्रमुख अशोक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान शिवसैनिकों ने उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में शव की अंत्येष्टि करने आए लोगों पर छत गिरने से मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की। इस दौरान जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने यूपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार व जो सरकारी कर्मचारी दोषी पाए जाएं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जाएगा। वरिष्ठ शिवसेना नेता आबाद कुरैशी ने कहा कि किसानों के उत्पीड़न को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय भारी ठण्ड का मौसम है। अपने कृषि उत्पाद बेचने के लिए मंडी समिति आने वाले किसानों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी तो मंडी समिति सचिव का घेराव किया जाएगा।

प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान ने ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर करने व कुंभ की तैयारी पूरी नहीं होने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हिंदू हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार कुंभ का आयोजन करने से पीछे हट रही है। संजय चैहान ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी ठेली आदि लगाकर आजीविका चलाने वाले लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है। हटाने से पहले उन्हें विकल्प उपलब्ध कराया जाना चाहिए। निजी स्कूल फीस के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। यदि अभिभावकों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में राकेश कश्यप, महेश पंजवानी, रवि बक्शी, अनिल कुमार गुप्ता, डा.अतर सिंह चैधरी, मास्टर जगपाल सिंह, नरेंद्र शर्मा, सुधीर कुमार, नदीम कुरैशी, विक्रम कश्यप, साबिर अहमद, नीरज शर्मा, सादीराम, मोनू कश्यप, प्रदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *