अम्बरीष कुमार विचार मंच ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन का ऐलान

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 24 जनवरी। मायापुर स्थित यूनियन भवन मंें वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई अम्बरीष कुमार विचार मंच की बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय अम्बरीष कुमार के संप्रदायिक शक्तियों और पूंजी वादियों के खिलाफ संघर्ष को जारी रख्ते हुए विधानसभा चुनाव में मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने का काम करेगा और सांप्रदायिक शक्तियों को हराने काम करेगा।
वरुण बालियान ने कहा कि मंच कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका अदा करने के लिए तैयार है। पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए मंच के कार्यकर्ता पूरी मजबूती से काम करेंगे। पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार विचार मंच का एक-एक कार्यकर्ता राजनीतिक कार्यकर्ता है और सांप्रदायिकता के खिलाफ हमेशा से मजबूती से लड़ता आया है और लड़ता रहेगा और इस चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का हर संभव प्रयास करेंगे और जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से परेशान है उससे निजात दिलाने में मंच का एक एक कार्यकर्ता कांग्रेसी उम्मीदवारों को जीतने काम करेगा और जनता को इस गूंगी बहरी सरकार से निजात दिलाने का काम करेगा।

सोम त्यागी ने कहा कि स्वर्गीय अम्बरीश कुमार ने जीवन में कभी समझौता नहीं किया और हमेशा कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे। उनकी प्रेरणा से मंच के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत के लिए कार्य करेंगे

धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से परेशान है। प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के हित में कुछ नहीं कर पायी। हरिद्वार के भाजपा विधायक की उदासीनता के चलते शहर नशे की चपेट मे हैं। हरिद्वार से नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा में पहुंचाने का काम करेंगे और यही स्व.अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बैठक में पार्षद इसरार सलमानी, विजय प्रजापति, उत्कर्ष वालिया, सुमित त्यागी, संजय बाल्मीकि, मोहित चैधरी आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के बैठक में पहंुचने पर मंच के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और चुनाव में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुकुल जोशी, राजेंद्र भारद्वाज, अजमल मोदी, पार्षद जफर अब्बासी, अनिल चैहान, उत्कर्ष वालिया, अमित चंचल, मोहित, भूषण शर्मा, दीपक राजपूत, रेखा गुप्ता, अमन चैहान, मुन्ना, मुकुल माहेश्वरी, सचिन कुमार, दीपक कोरी, धनीराम, साजिद अहमद, अशोक सैनी, अंकित चैधरी, अरुण राघव, नवीन सैंस, आयुष सैनी, ऋषभ बाल्मीकि, अज्जू खान, राजन मेहता, भूपेंद्र वशिष्ठ, भानु, अंकित शर्मा, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *