अम्बरीष कुमार विचार मंच ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 12 नवम्बर। अम्बरीष कुमार विचार मंच के पदाधिकारियों ने कंगना रनौत द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान करने, देश की स्वतंत्रता को भीख में मिलना बताने, आजादी 15 अगस्त 1947 की बजाए 2014 में मिलना बताने जैसे अपमान जनक बयान देने के विरुद्ध ज्वालापुर थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।

इस मौके पर वरिष्ठ श्रमिक नेता मुरली मनोहर और यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण वालियान ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन के साढ़े छह साल जेल में बिताए। पं. जवाहर लाल नेहरू ने करीब नौ साल जेल में रहे। अनेकों भारत मां के सपूतों ने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, अशफाक, विस्मिल ने देश को आजाद कराने में कुर्बान हुए।

पर आज कुछ संकीर्ण मानसिकता वाले लोग हमारे शहीदों का अपमान कर रहे हैं। आजादी के बाद संविधान निर्माताओं बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर रहे हैं ऐसी अभ्रद महिला को गिरफ्तार कर तुरंत देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएं। पूर्व पार्षद अमन गर्ग और भेल श्रमिक नेता देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि देश एवं शहीदों के प्रति अशोभानीय टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। फिल्म अदाकारा कंगना रनौत को देश के नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का अपमान करने वाली महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

फिल्म कलाकार द्वारा अशोभानीय टिप्पणी की गयी है उनके द्वारा आजादी का भी उपहास उड़ाया गया। भारत को आज़ादी भीख में मिली जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाना तर्कसत्संग नहीं है। शहीदे आजम भगत सिंह जैसे तमाम शहीदों ने देश की खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। पार्षद इसरार सलमानी व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के साथ देने वाले ही ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इस बयान से देशवासियों की भावनाएं आहत हुई है।

यह टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी टिप्पणी करने वाली महिला जो देश की आजादी का अपमान कर रही है हमारे शहीदों का अपमान कर रही है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाये। मंच के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर शीध्र करवाई नहीं कि गयी तो कांग्रेस के नेतृत्व में आंदोलन चलाया जाएगा और धरना प्रदर्शन कर सरकार को शहीदों के अपमानित करने वाली महिला के विरुद्ध कार्रवाई करने को विवश किया जायेगा।

इस अवसर पर पार्षद मन्नू रियाज अंसारी, पार्षद राजीव भार्गव, अंकित चौहान, अमरदीप रोशन, विशाल राठौर, हेमत चंचल, मनोज जाटव, नवाज अब्बासी, नौनाम अंसारी, संजय वाल्मीकि, अंकित शर्मा, सोनू शर्मा, मोहित चौधरी, भूपेंद्र वशिष्ठ, नवाज, दीपक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *