नगर निगम व उत्तराखण्ड पेयजल निगम की हठधर्मिता से ब्रह्मपुरी की सफाई व्यवस्था चौपट : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


नाला जाम होने से ब्रह्मपुरी मंशा देवी मार्ग पर सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन तथा कोतवाली में तहरीर देकर की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 07 जून। मंशा देवी मार्ग ब्रह्मपुरी में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, कचरे से भरे नालों की सफाई न होने व सड़कों पर बह रहे नाले व सीवर के पानी की समस्या से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कोतवाली में उत्तराखण्ड पेयजल निगम व नाले को बाधित करने वाले ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जहां नगर निगम की लापरवाही व हठधर्मिता से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं वहीं क्षेत्र के नाले भी कचरे से अटे पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर मंशा देवी की पर्वत श्रृंखलाओं से ब्रह्मपुरी रेलवे लाईन के नीचे से ललतारौ तक जाने वाला नाला महिला चिकित्सालय की नयी बिल्डिंग का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम व ठेकेदार द्वारा महिला चिकित्सालय के पीछे नाले को बाधित करने के कारण मंशा देवी मार्ग ब्रह्मपुरी में नाले का गंदा पानी विगत एक सप्ताह से सड़कों पर बह रहा है। जिस कारण क्षेत्रवासियों व प्रतिदिन हजारों की संख्या में जो मंशा देवी जाते हुए उन्हें मल-मूत्र के पानी में से गुजरते हुए मंशा देवी, बिल्वकेश्वर मंदिर जाना पड़ रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम की मेयर की उदासीनता से शहर कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहा है। विगत वर्ष बार-बार नाले में उतरकर सफाई की नौटंकी करने वाले मेयरपति भी अब लापता हो गये हैं।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि ब्रह्मपुरी के पार्षद के निधन के पश्चात मेयर ब्रह्मपुरी वार्ड की निरन्तर उपेक्षा कर रही हैं। नाले जाम पड़े हैं, नालों की सफाई प्रारम्भ नहीं हुई है वहीं महिला चिकित्सालय की बिल्डिंग का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने महिला चिकित्सालय के पीछे नाले को बाधित कर दिया है जिस कारण ब्रह्मपुरी, मंशा देवी व बिल्केश्वर मंदिर मार्ग पर विगत एक सप्ताह से सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्हांेने कहा कि महिला चिकित्सालय की नयी बिल्डिंग का निर्माण करा रही उत्तराखण्ड पेयजल निगम को संबंधित ठेकेदार से नाले को दुरूस्त कराना चाहिए तथा मेयर को नाले की त्वरित गति से सफाई करानी होगी जिससे क्षेत्रवासियों को सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से मुक्ति मिल सके।
पार्षद विकास कुमार ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है जिसका खामियाजा ब्रह्मपुरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है। आज मजबूरन कोतवाली में तहरीर देकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने नाले को अवरूद्ध करने वाले विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता सुरेन्द्र मिश्रा व भाजपा जिला मंत्री मनीष गुप्ता ने कहा कि मेयर अनीता शर्मा ब्रह्मपुरी क्षेत्र की उपेक्षा कर रही हैं जिस कारण ब्रह्मपुरी क्षेत्र में गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं। उन्होंने नगर निगम से ब्रह्मपुरी में विशेष सफाई अभियान चलाने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कोतवाल के अनुपस्थिति में एसएसआई को तहरीर देकर नाले को बाधित करने वाले ठेकेदार व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा नेता भारती बिष्ट, अजीत कुमार, गिरिश डंडरियाल, केशवानन्द भट्ट, अनिल पहलवान, मनीष गुप्ता, अमित शर्मा, आदित्य दीक्षित, फूल सिंह, अतुल शर्मा, हरीश सेठी, भजन, गौरव चौधरी, चन्द्रकांत पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, विनय त्रिवाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *