धूमधाम से मनाया गया एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 दिसम्बर। सतीकुुड कनखल स्थित एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्रओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। शनिवार को एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव को वैरायटी कार्यक्रम संध्या के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद भागवत गीता के सांख्य योग पर आधारित मोहक प्रस्तुतीकरण से किया गया।

जिसमें करीब 180 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वैरायटी संध्या में तीन लघु नाटिकाएं, एक माइम और देश के विभिन्न सांस्कृतिक समुदायों के प्रतिनिधि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ईरान की महिलाओं का हिजाब ओढ़ने के विरूद्ध विद्रोह, यक्ष-युद्धिष्ठिर संवाद, भूपेन हजारिका का उत्तर-पूर्वी संस्कृति पर आधारित वेदना परिलक्षित करता हुआ समूह नृत्य, योग को समूह नृत्य के रूप में विशेष सराहा गया। संस्था के सचिव डा.अशोक शास्त्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ही उन्हें संस्कार देने के लिए स्कूल संकल्पबद्ध है। कहा कि अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने गत वर्षों में विद्यालय को अपना पूरा सहयोग व स्नेह दिया है।

गत वर्ष सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों ही स्तर पर स्कूल का परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी अभिभावक व अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधक डा.वीणा शास्त्री ने अध्यापक-अध्यापिकाओं और बच्चों की लगन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के कोरे कागज रूपी मन एवं मस्तिष्क पर जो संस्कार पड़ते हैं, वे उनके जीवन का आधार हैं। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी हैं। उन्होंने सभी अतिथियों व कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *