तनवीर
हरिद्वार, 2 दिसम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान के भेल सेक्टर-3 स्थित इंटक कार्यालय पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रदीप डोभाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रदीप डोभाल ने कार्यकर्ताओं ने लोकसभा व नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि वार्ड, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता कांग्रेस की और आस भरी नजरों से देख रही है। पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को संगठित कर पाटी को मजबूत करें। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रदीप डोभाल के आगमन से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनहितों के लिए काम किया है। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए सिडकुल की स्थापना इसका प्रमुख उदाहरण है। स्थानीय युवाओं को सिडकुल में रोजगार मिल रहा है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लगातार उठाया जा रहा है। इस अवसर पर यशवंत सैनी, लता जोशी, अंजू मिश्रा, अशोक उपाध्याय, बीएस तेजियान, वरूण बालियान, अंकित चौहान, अमित नौटियाल, गौरव चौहान, दिनेश वालिया, पीएल कपिल, राव आफाक अली, कैलाश प्रधान, गौरव चौहान, नरेश सेमवाल, किरण सिंह, उदयवीर चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, तासीन अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।