भेल सेक्टर 1 के खंडहर भवन में दिखे तेंदुए के बच्चे, वीडियो वायरल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। भेल सेक्टर एक सुपरवाइजर हॉस्टल में दो दिनों से तेंदुए ने बच्चों ने मां सहित डेरा जमाया हुआ है । भेल कैंपस के खंडहर हुए भवनो में जंगली जानवरों की ऐशगह बने हुए हैं। भेल कैंपस की कॉलोनिया खंडहशर में तब्दील हो चुकी है।भेल के सेक्टर एक मे तेंदुए ने बच्चों सहित डेरा जमाया हुआ है।दिन मे ही तेंदुये ने चहल कदमी इन भवनों में देखी जा सकती है।जबकि बीती रात्रि 9 बजे मस्जिद के पास हिरण का शिकार तेंदुए ने किया। जिसे लोगों ने देखा ।

शनिवार की शाम सुपरवाइजर हॉस्टल की दीवार पर तेंदुए और उसके बच्चों को देखा गया। सुपरवाइजर हॉस्टल पिछले काफी अरसे से बंद पड़ा है। जिसमें बड़ी-बड़ी घास उग गई है। तेंदुआ दिखने की सूचना भेल के संपदा विभाग को दी गई। जिस पर नगर प्रशासक के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था को भी लागू किया गया। जिससे मार्ग पर चलने वाले लोग जानवरों से सचेत रहें।तेंदूए के देखने की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे । जबकि इस मार्ग पर भेल कर्मचारियों की आवाजाही लगातार होती रहती है। निकट ही भेल आवासीय क्षेत्र भी है।

सुरक्षा की दृष्टि से तेंदुये को पिंजरा लगाकर पकड़ना अत्यधिक आवश्यक है। वही मौके पर उपस्थित वन कर्मचारियों ने बताया की देहरादून से पिंजरा मंगाया गया है तब तेंदुये को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा जाएगा।इससे पहले भी सेक्टर एक के राजकीय प्राइमरी पाठशाला की दीवार पर तेंदुए को देखा गया था। पिछले काफी अरसे से तेंदुए ने सेक्टर एक मे चहल कदमी बना रखी है। तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *