अनूठे अंदाज से सर्व सेवा संगठन कर रहा है लोगों को जागरूक

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 6 मई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सर्व सेवा संगठन समिति उत्तरी हरिद्वार में सड़कों पर प्रतीक चिन्ह बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिसके पहले चरण में रेलवे फाटक चैक, खडख़ड़ी में समिति की ओर से रोड आर्ट करके लोगों को घर में रहने और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित व जागरूक करने का प्रयास किया गया। सर्व सेवा संगठन समिति की ओर से ईशांत उपाध्याय और आनंद बड़थ्वाल ने बताया कि लोगों में सोशल डिस्टेंस, मुंह पर मास्क, सड़कों पर बेवजह ना घूमना आदि इन स्लोगनों को लेकर सड़कों पर बनाये जायंेगे जिसकी शुरुआत आज की गई है।

कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का एक ही तरीका है कि हम सभी घरों में रहें व अन्य लोगों के सम्पर्क में आने से बचें जिससे लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता आएं और लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को जियें। तनुज माहेश्वरी व राहुल बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक 200 लोगों को राशन सामग्री पहुंचाई गई है व साथ ही 150 लोगों के रोज़ खाने की व्यवस्था भी समिति ने की है। समय≤ पर रक्त की आवश्यकता पड़ने पर भी समिति के सदस्य रक्तदान कर रहे हैं। संस्था के इस प्रयास को सराहने स्वयं नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव पहुंचे व उन्होंने उस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएं आज इस महामारी से उबरने में विशेष योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रयास ही समाज को जागरूकता और सहारा प्रदान कर रही है।

इस मौके पर खडख़ड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र नेगी, जितेंद्र आदि पुलिसकर्मियों ने भी समिति के प्रयास को सराहा। इस कार्य में पंकज बंसल, राहुल बंसल, आनंद बड़थ्वाल, संजीव वर्मा, वीरेंद्र जैन, राजकुमार अग्रवाल, तनुज माहेश्वरी, दीपक प्रजापति, दीपक उपाध्याय, सचिन गोयल, नीरज पाल, मनोज चैहान, अजय बंसल, प्रमोद जायसवाल, प्रमोद गिरि, प्रदीप बहोत, ऋषभकांत गिरि, इशांत उपाध्याय, ऋषि चैहान, आशीष जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *