विडियो :-एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने वितरित किए कंबल एवं गर्म कपड़े

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
मेला प्रशासन मांग करेगा तो कुंभ मेले में भी सहयोग करेगी संस्था-जटाशंकर श्रीवास्तव
हरिद्वार, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर एंटी कोरोना टास्क फोर्स समिति के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोविंदपुरी घाट पर गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल एवं गरम कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर गरीब एवं निर्धन लोगों की सहायता की जाती है।

इसी कड़ी में कुंभ पर्व के मकर संक्रांति स्नान पर गोविंदपुरी घाट पर गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए गए ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना के दृष्टिगत लोगों को मास्क भी दिए गए। श्रीवास्तव ने कहा कि लाॅकडाउन के समय भी एंटी कोरोना टास्क फोर्स के सभी जिला अध्यक्षों द्वारा जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया गया।

जरूरतमंदों की मदद करने के साथ उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना महामारी के संबंध में जारी गाईड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। संस्था का यह प्रयास लगातार जारी है। मेला प्रशासन यदि सहयोग की अपेक्षा करता है। तो कुंभ मेले के दौरान देश विदेश से आने वाले यात्रियों को अपने अुनभव का उपयोग करते हुए पूरा किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए संस्था की ओर से रेलवे स्टेशन पर मास्क आदि का वितरण किया जाएगा।

कंबल वितरण कार्यक्रम में मनोज शुक्ला, रमेश पांडे, कर्ण शुक्ला, विकास झा, हिमांशु शेखर, राज तिवारी, अर्जुन राणा, शिवपूजन पटेल, वीर सिंह तिवारी, मदनेश मिश्रा, राजकुमार सिंह, रमेश कुमार पाण्डेय, अर्जुन सिंह राणा, बालेश, वरूण शुक्ला, विवेक तिवारी, अंजनी चैबे, शिवपूजन पटेल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *