अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री दीपक मित्तल का स्वागत किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 2 अगस्त। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए दीपक मित्तल का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि दीपक मित्तल के अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय महामंत्री बनने से वैश्य समाज की समस्याओं को बड़े स्तर उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले वैश्य समाज के लोग सरकार, सार्वजनिक, शैक्षिक, राजनीतिक, विधिक सेवाओं सहित तमाम सर्वोच्च पदों पर रहकर देश हित में अपना योगदान कर रहे हैं। अशोक अग्रवाल ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने में वैश्य समाज की सदैव अग्रणीय भूमिका रही है।

दीपक मित्तल के नेतृत्व में पूरे देश का वैश्य समाज देश को सशक्त बनाने में योगदान करेगा। उन्होंने कहा कि दीपक मित्तल ने रूड़की व हरिद्वार जनपद के साथ पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आरपी अग्रवाल व नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दीपक मित्तल को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में बड़ी भूमिका मिलने से पूरे वैश्य समाज में हर्ष का माहौल है। दीपक मित्तल वैश्य समाज को एकजुट कर पहचान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। वैश्य समाज लगातार जनहित के मुद्दों को उठाता चला आ रहा है। दीपक मित्तल भी अपने स्तर से समाज की समस्याओं को हल करने में योगदान करेंगे।

दीपक मित्तल ने कहा कि देश को आर्थिक प्रगति पर आगे बढ़ाने में योगदान करने के साथ समाज के गरीब, असहाय वर्गो की मदद करने में भी वैश्य समाज सदैव अग्रणी रहा है। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैश्य समाज को पहचान दिलायी जाएगी। स्वागत करने वालों महावीर मित्तल, राकेश गुप्ता एडवोकेट, आशु गुप्ता, नितिन मंगल, जय भगवान गुप्ता, अभय गर्ग, मुकेश अग्रवाल, आरके गुप्ता, हितेश अग्रवाल, एसके गुप्ता, आलोक गर्ग, सुनील गुड्डु, मयंक गुप्ता, संजय अग्रवाल, वीके गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, विपुल गोयल, विपिन गुप्ता, श्रवण अग्रवाल आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *