अपने बैनर पर ही मान्यता चुनाव लड़ेगी भेल श्रमिक यूनियन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 14 मार्च। भेल में श्रमिक यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव को लेकर श्रमिक संगठनों की गतिविधियां शुरू हो गयी है। चुनाव को लेकर आयोजित भेल श्रमिक यूनियन की कार्यकारिणी बैठक के दौरान अपने बैनर पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मेहर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान एचएमएस छोड़कर भेल श्रमिक यूनियन में सम्मिलित हुए श्रमिक नेता अमरजीत सिंह व उनके साथियों का पदाधिकारियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए मेहर सिंह ने कहा कि यूनियन पूरे दमखम के साथ अपने बैनर पर चुनाव में उतरेगी तथा जीत हासिल करेगी। अध्यक्ष कृष्ण कुमार व महामंत्री अरविन्द कुमार ने कहा कि भेल श्रमिक यूनियन हमेशा ही कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष किया है। इस वर्ष होने वाले मान्यता चुनावों को लेकर श्रमिकों का रूझान देखकर स्पष्ट है कि यूनियन भारी जीत हासिल करने जा रही है। अमरजीत सिंह व उनके साथियों के साथ आने से यूनियन की स्थिति और मजबूत हुई है। अमरजीत सिंह ने कहा कि वे हमेशा ही श्रमिक हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। मान्यता चुनाव में भेल श्रमिक यूनियन को जीत दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

भेल श्रमिक नेता सीपी सिंह ने कहा कि श्रमिकों के हितों में संगठन को एकता के बल पर चलाना है। श्रमिकों का उत्पीड़न किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। मजदूरों की आवाज का संगठन के माध्यम से समय समय पर उठाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मिलित हुए श्रमिकों की समस्याओं का समाधान के साथ साथ संगठन में उचित सम्मान भी दिया जाएगा। इस दौरान उमेश कुमार, अजमेर सिंह, राजबीर सिंह, चक्रेश कुमार, सूर्य सैन, नीरज कुमार, बलबीर सिंह, नाथीराम, विनय दाबड़े, कमल सिंह, विनय कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार मयंक मौर्य, रविन्द्र कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार, भोपाल सिंह, सुनील कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।
फोटो नं.8-यूनियन की बैठक के दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *