युवा कांग्रेस ने जिले में बांटे दस हजार माॅस्क-रवि बहादुर

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 21 अप्रैल। युवा कांग्रेस द्वारा हरिद्वार जिले में लोगो को कॉरोना वायरस से बचाने के लिए 10 हजार हस्त निर्मित कपडे के मास्क वितरित किए गए। जिले की 11 विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी विधानसभा की कॉलोनियों में मास्क बांटे। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने बताया कि आलाकमान के निर्देश पर और प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर के आह्वान पर लोगो को घर घर जाकर मास्क बांटे गए।

जिसमे हरिद्वार विधानसभा में अमन गर्ग, दीपक टंडन, अनिल भास्कर, डा.मनु विशाल, नितिन तेश्वर, हिमांशु बहुगुणा, रवि बाबू शर्मा, संदीप जाटव, रजत जैन, विकास, रानीपुर विधानसभा में राजीव चौधरी, नसीर गौर, शहनवाज कुरैशी, अरशद ख्वाजा, जोनी राजोर, शुभम बिड़ला, सागर भैनवाल, राजेश छाछर, ग्रामीण विधानसभा में इमरान बढ़ाना, अकरम गुज्जर, वसीम सलमानी, तबरेज आलम, लक्सर में अखिल पंवार, नितिन वर्मा, अरुण चौधरी, खानपुर विधानसभा में नीटू चौधरी, शाहनवाज खान, झबरेड़ा विधानसभा में राव बिलावर, रुड़की विधानसभा में राजू, सनी, भगवानपुर विधानसभा में अफजाल, कलियर विधानसभा में फरीद मलिक, मोहनीश और ज्वालापुर विधानसभा में अहजाज, महबूब, इमरान ने मास्क वितरित किये।

पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि कांग्रेस इस लड़ाई में जनता और सरकार के साथ है। मिलजुलकर इसका मुकाबला करना है। अनिल भास्कर और हिमांशु बहुगुणा ने बताया की पूरे जिले में युवा कांग्रेस ने 10000 से भी ज्यादा मास्क वितरित किए है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *