म.म.स्वामी अर्जुनपुरी महाराज ने 108 ब्राह्मणों को दिया राशन

Social
Spread the love

राकेश वालिया

कोरोना संकट में हरिद्वार के संत समाज ने कायम की सेवा की मिसाल-स्वामी अर्जुनपुरी

हरिद्वार, 15 मई। श्री तुलसी मानस मंदिर के संस्थापक जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी महाराज ने 108 वैदिक ब्राह्मणों सहित अन्य जरूरतमंदों को 1 माह का राशन सहयोग स्वरूप दिया। महामण्डलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी महाराज ने कहा कि इस आपदा में समाज का प्रत्येक वर्ग पीड़ित हुआ है।

पूजा पाठ कर जीविकोपार्जन करने वाले हरिद्वार के ब्राह्मण समाज के लोग भी इस कोरोना आपदा में प्रभावित हुए हैं। 2 माह से कोई रोजगार न होने के कारण आर्थिक संकट इनके सामने भी है। इसी विषय का चिंतन कर ब्राह्मणों सहित अन्य लोगों को संस्था की ओर से राशन भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के कारण रोजगार के सभी साधन बंद हो गए हैं। जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों के सामने दो वक्त का भोजन तक जुटाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में समाज के साधन संपन्न वर्ग को मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जब देश पर कोई संकट आया है। संत समाज ने सदैव आगे बढ़कर देश व समाज की मदद की है।

कोरोना के इस संकट काल में भी हरिद्वार के संत समाज ने सेवा की मिसाल कायम की है। अखाड़ों, आश्रमों, मठ, मंदिरों द्वारा अन्न क्षेत्रों का संचालन कर प्रतिदिन निराश्रित, गरीब मजदूरों की भूख मिटायी जा रही है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। शास्त्रोक्त इस वाक्य को हरिद्वार का संत समाज धरातल पर बखूबी सृजित कर रहा है। इस मौके पर महंत कामेश्वर पूरी, सचिव प्रियनाथ तिवारी, बागेश्वर पांडेय, मुन्ना पांडेय, जटाशंकर दुबे, अंशु तिवारी, केवल पांडेय, सतीश, लालू, अभय, वासुदेव आदि उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *