सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क व सेनेटाइजर

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 15 मई। लाॅकडाउन में निरंतर गरीबों, मजदूरों की सेवा में जुटे श्री राधाकृष्ण धाम के परमाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने शुक्रवार को शहर के तमाम चौराहों पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर, माॅस्क व पटके वितरित किए। इस दौरान स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पूरा देश परेशानियों में घिरा हुआ है। ऐसे में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए  गए लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन रात कठिन डयूटी कर रहे हैं। सड़कों पर लंबी व कठिन डयूटी के दौरान वे खुद को वायरस के संक्रमण से बचा सकें। इसके लिए सेनेटाइजर व माॅस्क आदि दिए गए हैं। आम जनता को वायरस के खतरे से बचाने के लिए पुलिसकर्मी खुद को जोखिम में डालकर डयूटी कर रहे हैं। ऐसे में सभी को उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन होने के बाद रोजगार नहीं रहने से गरीब मजदूरों के सामने परिवार के लिए भोजन जुटाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में गरीब मजदूरों की मदद के लिए संत महापुरूषों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से श्री राधा कृष्ण धाम में निंरतर रसोई का संचालन कर प्रतिदिन पंचपुरी के तमाम क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन पहंुचाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर सहयोग व सेवा कार्यो से ही इस संकट काल का सामना किया जा सकता है। इस दौरान एडवोकेट अरविन्द शर्मा, नितिन यादव यदुवंशी, आकाश भाटी, मनीष कर्णवाल, तरूण व्यास आदि भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *