विडियो :-आयुरप्लांट मिशन की ब्राण्ड एम्बेसडर यशस्वी शर्मा के संयोजन में गांधी पार्क में किया गया पौधारोपण

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 1 अगस्त। आयुरप्लांट मिशन की ब्राण्ड एम्बेसडर यशस्वी शर्मा एवं ओम आरोग्यम योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आईसीएआई की सीए ब्रांच के साथ भेल स्थित गांधी पार्क में गिलोय, एलोवेरा, नीम, पीपल, कदम के साथ ही अनेक पुष्पों के पौधे लगाए गए। इस दौरान यशस्वी शर्मा ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए शहर के लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। अब हमारे साथ शहर के अनेक लोग जिसमें बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी मिलकर पौधारोपण करने में सहयोग कर रहे हैं। सभी के सहयोग से ही पर्यावरण का हराभरा बनाया जा सकता है।

जितने ज्यादा लोग साथ जुड़ेंगे उतने ही ज्यादा पेड़ पौधे लग सकेंगे। जिससे मिशन अधिक तेज गति से आगे बढ़ेगा तथा जल्द ही चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी। ओम आरोग्यम योग मंदिर के संस्थापक योगी रजनीश ने बताया कि पार्क में आयुरप्लांटस के साथ फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं। जिससे पार्क में घूमने आने वाले लोगों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त होगा। सीए गिरीश मोहन ने कहा कि शहर को हराभरा बनाने में यशस्वी शर्मा महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सभी लोग अच्छे स्वास्थ्य और ऑक्सीजन के महत्व को समझ चुके हैं।

पौधारोपण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होने चाहिए। कार्यक्षमता सही बनाए रखने के लिए उत्तम स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। सभी को आगे आकर पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए। सीए गिरीश मोहन, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अनिल जैन, सीए प्रमोद जैन, सीए विकास बंसल, सीए राकेश तनेजा, गौरव कुमार एचडीएफसी ब्रांच मैनेजर, अश्विन, मोहिनी, नैना, प्रिशा आदि ने भी पौधारोपण में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *