जनसमस्याओं के निराकरण में विफल रहे हैं विधायक-विमला पाण्डे

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 1 अगस्त। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के रोशनपुरी में महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि लगातार दो कार्यकाल के बावजूद क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान जनसमस्याओं का निराकरण कराने में पूरी तरह विफल रहे हैं। टिहरी विस्थापित, सुभाष नगर, रामधाम कालोनी सहित तमाम क्षेत्रों में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसका समाधान विधायक आज तक नहीं करा पाए।अब चुनाव नजदीक देख विधायक और भाजपा कार्यकर्ता जनता के हितैषी होने का ढंग कर रहे हैं। विमला पाण्डे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की डबल इंजन सरकार जनसमस्यओं का समाधान व जनता से किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

बेरोजगारी व महंगाई के चलते गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। सिडकुल में फैक्ट्री कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन विधायक या सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनकी समस्या के समाधान का प्रयास नहीं किया। विमला पांडे ने कहा प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है। पर्यवेक्षक आरती निर्माेही ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग की समस्याओं को दूर करने का काम किया है।

पुष्पा शोक्टा ने कहा कि जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आयी बीजेपी सरकार जनता के राहत देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता बदलाव का मन बना चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है। महंत सुषमा दास ने कहा कि बीजेपी की सत्ताा से विदायी तय है। बैठक में बबीता, सोनी, सत्तू, मधु, विनीता, आशा, नीरजा, राधिका, मधु, रानी, सीमा आदि सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *