भव्य रूप से निकली श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई

Dharm
Spread the love

कमल खडका
नागा सन्यासियों व संतों के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
हरिद्वार, 9 मार्च। कुंभ के दौरान निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई के क्रम में मंगलवार को श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई निकाली गयी। दक्ष मंदिर से शुरू हुई अटल अखाड़े की पेशवाई की अगुवाई अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने की। इस दौरान स्वामी दिव्यानंद गिरी, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे।

भव्य रूप से निकाली गयी पेशवाई में बड़ी संख्या में नागा संयासी व साधु संत शामिल हुए। नागा सन्यासियों के संतां के दर्शन के लिए पेशवाई मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पेशवाई का स्वागत कर संतों का आशीर्वाद लिया। कनखल स्थित दक्ष मंदिर से शुरू हुई पेशवाई नगर भ्रमण करते हुए बंगाली मोड़ स्थत अखाड़े की छावनी में संपन्न हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने दक्ष मंदिर पहुंचकर पेशवाई का स्वागत किया।

जिला अधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला आईजी संजय गुंज्याल आदि सहित कुंभ मेला प्रशासन व मेला पुलिस के अधिकारियों ने भी पेशवाई का स्वागत किया।
भव्य रूप से निकाली गयी पेशवाई में महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद महाराज सहित बड़ी संख्या में नागा सन्यासी और संत महंत मौजूद रहे। पेशवाई में शामिल युद्ध कला का प्रदर्शन का प्रदर्शन कर रहे नागा संयासी सबके आकर्षण का केंद्र रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *