बजरंग बली महावीर हनुमान जी की कृपा से जल्द दूर होगी कोरोना जैसी महामारी-म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 8 अप्रैल। हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालाजी धाम आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संकट मोचक बजरंग बली हनुमान जी की कृपा से कोरोना महामारी जल्द ही समाप्त होगी। म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से सरकार ने लाॅकडाउन किया है। लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हनुमान जंयती पर इस वर्ष आश्रम में कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामचरित्र मानस व सुन्दर कांड का पाठ कर बजरंग बली हनुमान जी से कोरोना महामारी से देश की रक्षा करने की प्रार्थना की गयी। अनंत स्वरूप धारण करने वाले चिरंजीवी हनुमान जी हमेशा संकट से भक्तों की रक्षा करते हैं। इसीलिए उन्हें संकट मोचक कहा गया है। आज कोरोना वायरस के रूप में विश्वव्यापी संकट उत्पन्न हुआ है।

ऐसे में भक्तों की पुकार पर महावीर हनुमान कोरोना से पीड़ित समस्त प्राणीजगत की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में देश को पहली बार एक संवेदनशील प्रधानमंत्री मिला है। भारत की जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पीएम मोदी दिनरात काम कर रहे हैं। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए उन्होंने लाॅकडाउन जैसा कठिन निर्णय किया। लाॅकडाउन की वजह से गरीब मजदूर वर्ग को कोई दिक्कत ना हो। इसका भी पीएम पूरा ध्यान रख रहे हैं। सभी को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। कोरोना मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त गंभीर प्रवृत्ति का वायरस है। इससे बचाव के लिए जागरूकता तथा सामाजिक दूरी का पालन करना ही एकमात्र उपाय है।

म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि ताली व घण्टे घड़ियाल बजाने से उत्पन्न होने वाली तरंगें वातावरण में फैले विषाणुओं का सफाया करती हैं। सरसों के तेल का दीपक जलाने से होने वाला प्रकाश व ऊर्जा भी वातावरण को शुद्ध करती है। यह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित तथ्य है। इसीलिए प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज करने वाले डाक्टरों, नर्सों, पैरोमेडिकल स्टाफ, सफाई सेवकों तथा लाॅकडाउन का पालन कराने में जुटे पुलिसकर्मियों तथा प्रशासन के अधिकारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इन लोगों को इन उपायों को करने पर जोर दिया।

योगी श्रद्धानाथ ने कहा कि जब-जब देश पर कोई विपत्ती आयी है। तब-तब संत महापुरूषों ने अग्रणीय भूमिका निभाकर समाज की मदद की है। महावीर हनुमान एवं मां गंगा की असीम कृपा से संपूर्ण विश्व को जल्द ही इस महामारी से निजात मिलेगी। सभी को मिलजुल कर इस महामारी का सामना करना होगा। इस अवसर पर नारायण शर्मा, नीरज, विशाल, रीतू शर्मा, आशीष गिरी, महानन्द सरस्वती, राजेंद्र जोशी, पंडित अशोक नवानी, हीरा वल्लभ पंत, राजू, श्याम, सोनू, प्रदीप कुकरेती आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *