गरीबों को प्रतिदिन राशन उपलब्ध करा रहा आत्मचिंतनम परिवार

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 7 अप्रैल। कोरोना संकट में गरीबों की मदद करने में जुटे आत्मचिंतनम् परिवार के सदस्यों ने अब तक ऐसे 140 परिवार चिन्हित कर कच्चा राशन बंटवाया जो ना तो सडक पर आकर मांग सकते थे और ना ही उन तक कोई पहुच पा रहा था। कुछ परिवारों तक दवाई आदि सदस्यों ने पहुंचायी। इस विश्वव्यापी संकट के समय जब सभी अपने अपने तरीके से गरीबों की मदद करने में जुटे हैं। आत्मचिंतनम् परिवार भी जरुरत मंदो के लिए कच्चे राशन की व्यवस्था कर आगे आया और जरूरमंद परिवारो को मदद पहुंचाने का कार्य कर रहा है। आत्मचिंतनम् परिवार के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा मानव समाज एक है। जरुरत सभी की समान हैं। बिना किसी भेद भाव के सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

महामंत्री अंकुर पालीवाल ने कहा जब समाज भूखा रहे तो समाज मे रहने और सामाजिकता का क्या लाभ। ये हमारा कर्तव्य भी है की इस संकट कालीन समय मे अगर हम सक्षम है तो हमारा कोई भाई, कोई पडोसी भूखा ना सोये। उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया जो सभी एकमत होकर समाज की सेवा करने के इस कार्य को पूर्ण करने मे सहयोग कर रहें है। इस दौरान उपाध्यक्ष अभिनन्दन गुप्ता, धीरज पालीवाल, सुधीश श्रोत्रिय, अभिषेक वशिष्ठ, मोहित शर्मा लच्छीरामके, आशुतोष चक्रपाणि, अभिषेक श्रीकुंज, गौरव कपिल, अनिमेष शर्मा, आशु वर्मा, आकाश धीमान, मृदुल शर्मा आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *