बाल दिवस पर गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


धर्मनगरी व घाटों को स्वच्छ बनाए रखना सभी का दायित्व-अमित मुलतानिया
हरिद्वार, 14 नवम्बर। पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रयासरत गंगा भक्त अमित मुल्तानिया के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर रविवार को जटवाड़ा पुल गंगा घाट पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल हुए लोगों ने घाट की सफाई कर जनता से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने की अपील की।

इस दौरान बाल दिवस मनाते हुए बच्चों व महिलाओं ने ज्वालापुर कोतवाली परिसर में पौधारोपण भी किया। अमित मुल्तानिया ने कहा कि हरिद्वार देवभूमि उत्तराखण्ड का प्रवेश द्वार है। गंगा से लोगों की आस्था जुड़ी है। प्रतिवर्ष लाखों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार व गंगा घाटों को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखना सभी का दायित्व है।

इसके लिए वे स्वयं लंबे समय से हरिद्वार को सबसे सुंदर और स्वच्छ शहर बनाने के लिए मुहिम चला रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उनके साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं। महिला विंग की काजल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर और बनाने में सहयोग करे और अपने आस पास कहीं भी कूड़ा-करकट व गंदगी को ना पनपने दें। ऐसा करके आसानी से पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर ज्योति, मुस्कान, मनीषा, काजल, रूबी, गीता, पीबी लामा, सुमित शर्मा, दिग्विजय सिंह, मुकेश वर्मा, अंकुश, राजेंद्र, लक्की, आयुष, राॅकी, राधे, संजय, हिमांशु, शुभम, सोनू, रोहित, निखिल, शिवम, रोहित, बाॅबी यादव, अमन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *