ऑनलाइन नकली दवा बेचने वालों का भंडाफोड़

Crime
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर योगगुरु बाबा रामदेव के चित्र का उपयोग कर आनलाईन नकली दवा बेचने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छह आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश मे जुटी है।
राजू वर्मा पुत्र प्रीतम वर्मा अधिकृत प्रतिनिधि दिव्य योग मंदिर फेस 1 हरिद्वार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील वेबसाईट बनाकर अश्लील विज्ञापनों मे आपत्तिजनक वस्तुओं का विक्रय करने के लिए स्वामी रामदेव के चित्र का प्रयोग किया गया है।

जिसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अश्लील विज्ञापनों के चलते स्वामी रामदेव की छवि धूमिल हो रही है और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की प्रतिष्ठा का नुकसान पहुंच रहा है। जिस संबंध में थाना बहादराबाद पुलिस ने 28 जुलाई को मुकद्मा दर्ज कर, रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुदन सिंह राणा ने पूरे मामले की जांच शुरू करी।

पुलिस टीम ने आगरा के सिकंदरा में छापा मारकर आकाश और सतीश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आगरा पुलिस और ड्रग्स विभाग भी हरकत में आया और ढाई करोड़ की तेल और दवाई को सीज कर दिया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम आकाश शर्मा 21 वर्ष पुत्र स्व. किशन पाल निवासी आवास विकास कालोनी , सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार किशोर पुरा, थाना जगदीशपुरा आगरा बताए।

फरार आरोपियों के नाम फरार गजेन्द्र यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम बाईपुरा, सिकंदरा, आगरा कम्पनी मालिक व प्रधान पद का प्रत्याशी, दिलीप यादव पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम कुंआखेड़ा थाना ताजगंज आगरा, कम्पनी का सह मालिक, राजेश यादव निवासी ग्रामी अहीरपुरा आगरा कम्पनी के अन्य कार्य देखने वाला, बालकिशन पुत्र रामवीर सिंह, पीयूष पुत्र संजीव कुमार निवासी गोपीनगर कम्पनी एजेंट, बादल ठाकुर निवासी राधानगर सिकंदरा एजेंट व शरद कम्पनी का विज्ञापन प्रभारी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर किया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *