विडियो:-बरसात के बाद खोदी जाएं सड़कें-अम्बरीष कुमार

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 24 जुलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जामा मस्जिद तिराहे पर प्रदर्शन कर ज्वालापुर में विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों के लिए सड़कों की खुदाई मानसून तक स्थगित करने की मांग की है। अम्बरीष कुमार ने कहा कि विभागों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। निर्माण कार्यो के चलते बेतरतीब तरीके से खोदी जा रही सड़कों में बने गड्ढों की वजह रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। गड्ढों में गिरकर कई वाहन सवार चोटिल हो चुके हैं।

विभागों में आपसी तालमेल व लापरवाही के चलते हरकी पैड़ी की दीवार गिर गई। गैस पाईप लाईन में आग लगने की घटना भी अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए मानसून तक सड़कों की खुदाई पर रोक लगायी जाए और निर्माण कार्य स्थगित किए जाएं। पार्षद इसरार अहमद व अंकित चैहान ने कहा कि मुख्य बाजार होने के कारण पंचपुरी हरिद्वार व आसपास के ग्रामीण इलाकों से खरीददारी करने के लिए लोग ज्वालापुर के कटहरा बाजार पहुंचते हैं। जरा सी बरसात होने पर बाजारों में पानी  भर जाता है।

ऐसी स्थिति में यदि सड़कों की खुदाई की गयी तो गड्ढे लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। वरूण बालियान व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि ज्वालापुर के व्यापारी आर्थिक मंदी का दंश झेल रहे हैं। ज्वालापुर घनी आबादी वाला क्षेत्र है। त्यौहारी सीजन में यदि सड़कें खोद दी गयी तो व्यापार पूरी तरह ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण नहीं कर रहे हैं।

जिससे ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। एक साथ कई निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है। प्रशासन को मानसून तक सभी निर्माण कार्य स्थगित करने चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अनिल चौहान, जफर अब्बासी, सद्दीक गाड़ा, पुनीत, छोटेलाल, डा.झांगीराम, राव फरमान, जहरूद्दीन, तासीन अंसारी, नदीम गौड़, इस्लाम अंसारी, शाहनवाज खान आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *