बसपा छोड़ सैकड़ों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 14 दिसंबर। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेल की मसाई मे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ो युवाओं ने बसपा छोड़ कर जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। प्यारेलाल की अध्यक्षता और मेयर प्रतिनिधि हारून मंसूरी व जिला महासचिव शारिक अली के संचालन में हुई बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि युवा वर्ग का उत्साह व कांग्रेस के प्रति बढ़ता रूझान देखकर साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

विधानसभा चुनाव में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की जीत और प्रदेश में सरकार बनने पर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना करायी जाएगी। साथ ही छात्रों के लिए डिग्री कालेज व अस्पताल की स्थापना भी करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज नहीं होने से जहां छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भटकना पड़ता है। वहीं अस्पताल नहीं होने से लोगों को दुर्गम मार्गो से होकर इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में जाना पड़ता है। यदि इस विधान सभा क्षेत्र से हमारा विधायक बनता है और हमारी सरकार बनती हैं।

जिला महासचिव शारिक अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज व मजदूर किसानों की पार्टी है। सभी वर्गो का हित कांग्रेस पार्टी मे ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों का शोषण कर रही है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून थोपे जा रहे हैं। जबकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खडी है।

कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में पूर्व प्रधान राजकुमार उर्फ राजू, क्षेत्र पंचायत सदस्य तेलुराम, पूर्व प्रधान सुन्दर, सुशील कुमार, ब्रजेश कुमार, कर्दम सिंह, शिव कुमार, अनुराग, अनुज कुमार, चान्दमल, अजब सिंह, नरेन्द्र कुमार, रजंनीश कुमार, रजत कुमार, मोनू, महिपाल, प्यारे लाल, धरम पाल,बिजेन्द पाल, राजकुमार पाल, आजाद पाल, सुखबीर पाल, सन्दीप पाल, बिट्टू पाल, रजंनीश पाल, शिवकुमार पाल, जितेन्द्र कुमार, रोहतास, बादल कुमार, अर्जुन कुमार, राजकुमार, नरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार, मांगेराम, दिनेश कुमार, किरणपाल, सुभाष कुमार, हामिद अहम्मद आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *