पांचवा हरिद्वार सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

Sports
Spread the love

हरिद्वार, 02 मार्च। पांचवा हरिद्वार सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता भल्ला इण्टर कॉलेज मैदान में प्रारम्भ हुई। 18 मार्च आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आयोजक उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसियेशन व स्पाटॅ्स एकेडमी कनखल के तत्वावधान में प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। कनखल क्लब एकेडमी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। क्रिकेट खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें उत्तराखण्ड से प्रतिभाग कर रही है। 4 टीमें बाहरी राज्यों की भी हिस्सा ले रही है। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 2 लाख नकद पुरूस्कार दिया जायेगा तथा उप विजेता को 1 लाख का पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।
संजीव कुमार ने बताया कि लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताएं उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रदेश सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए अच्छे मैदान व क्रिकेट कोच उपलब्ध कराने चाहिए जिससे प्रतिभावन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर मैदान में दिखा सके।
पांचवी हरिद्वार सुपर लीग प्रतियोगिता अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगी।
कैप्टन जावेद ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे अच्छे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी।
इनकम टैक्स अधिकारी टीएस पंचपाल, प्रदीप गुप्ता व इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *