भेल व पॉश कॉलोनियों में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

पॉश कॉलोनियों में करोना की दस्तक लगातार बढ़ रही है भेल ,शिवालिक नगर, कनखल ,दीप गंगा, नवोदय स्कूल आदि मे पॉजिटिव व्यक्तियों की पुष्टि के बाद भेल कैंपस में भी कोरोना के बढ़ती संख्या लोगों की चिंता का कारण बनी हुई है।

राज्य में शुक्रवार को पॉजिटिव की संख्या 4339 पहुंच गई ।राज्य में संक्रमित से मौत की संख्या 49 पहुंची । हरिद्वार जनपद की स्थिति पर नजर डाले तो शुक्रवार को जनपद में 1175 पॉजिटिव मिले भेल कैंपस में 48 ,शिवालिक नगर में 13 ,दीप गंगा अपार्टमेंट में 5 ,नवोदय स्कूल में 8 पॉजिटिव मिलने से लोगों की मुश्किल बढ़ रही है राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर खतरनाक स्थिति को दर्शा रही है।

समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए ।घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को ईमानदारी के साथ करना होगा। बार-बार हाथों को धोने की आदत डालें । अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले।

विशाल गर्ग ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कोविड-19 नियंत्रण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य योजनाएं बना रही है ।सरकारी दफ्तरों में सैनिटाइज अभियान चलाए जा रहे हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।

विशाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *