कमल खड़का
हरिद्वार, 1 जून। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने खन्ना नगर घाट पर मण्डल महामंत्री पार्थ दुबे के संयोजन में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा पूजन व दुग्धाभिषेक कर राज्य की खुशहाली व देश दुनिया को कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। पार्थ दुबे ने कहा कि मां गंगा की कृपा से अवश्य ही देश कोरोना के खिलाफ जंग में विजयी होगा। पार्थ दुबे ने कहा कि आदि अनादि काल से मां गंगा श्रद्धालु भक्तों का कल्याण करती चली आ रही है। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
राज्य एवं केंद्र सरकार गंगा प्रदूषण मुक्ति की योजनाएं चला रही हैं। भाजपा के पदाधिकारी भी लगातार गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाकर मां गंगा के प्रति जनचेतना फैला रहे हैं। उपाध्यक्ष आयुष पंडित व गौरव पाल ने कहा कि मां गंगा के आचमन मात्र से ही मन व शरीर की शुद्धि हो जाती है। लाखों करोड़ों आस्थावान श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाकर अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
मां गंगा भक्त की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर मनवांछित फल देती है। उन्होंनें कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी को सजगता से कार्य करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग, मंूह पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। विष्णु अरोड़ा ने कहा कि मां गंगा सभी की पालनहार है। मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। दुग्धाभिषेक करने वालों में विधायक प्रतिनिधि अनुराग मिश्रा, शुभम पाल, वीरू सोलंकी, राजन मेंहदीरत्ता, जागेश पाल आदि शामिल रहे।


