भाजपा महिला मोर्चा ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित रविदास मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगों को व्हील चेयर, स्टिक आदि प्रदान किए। इस दौरान निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर का उदघाटन विधायक आदेश चौहान ने किया।

आदेश चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को हमेशा सेवा के लिए प्रेरित किया है। सेवा कार्यो का संकल्प ही उन्हें जन्म दिन का सबसे बेहतर उपहार है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने बताया कि कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ के विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन किया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सेवा कार्यो का आयोजन किया जा रहा है।

भारत को विश्व के अन्य देशों के साथ प्रथम पंक्ति में खड़ा करने वाले पीएम मोदी की लोकप्रियता व उनके द्वारा देश की उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यो को लेकर देश में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि समाज व देश के विकास के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। डॉ विशाल गर्ग कहा कि देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे प्रधानमंत्री मोदी यशस्वी व दीर्घायू हों मां गंगा से यही प्रार्थना है।

देश के विकास व खुशहाली के लिए सभी पीएम के मार्गदर्शन में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्री अन्नु कक्कड़, रजनी वर्मा, बिमला ढोडियाल, मनु रावत, पार्षद मनोज परालिया, विकास कुमार, लोकेश पाल, विपिन शर्मा, कमल राजपूत, अजय बबली, मोहित, सुलोचना, सत्तू, मीना, माँगी, गुगली, मुन्नी, संगीता, बबली, स्वाति, भागवन्ती, रमेश, बाला, कलावती आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *