विडियो :-भेल श्रमिकों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 अक्टूबर। पीपीपी, बोनस व अन्य मांगों को लेकर भेल की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 16 यूनियनों ने प्रबंधन के खिलाफ हीप मेन गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंकज शर्मा एवं विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबन्धन ने कोरोना की आड़ में मजदूरों को मिलने वाला बोनस, पी.पी. पिछले दो साल से नहीं दिया है और मजदूरों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं नाईट एलाउंस, कैन्टीन सब्सिडी, व्हीकल सब्सिडी आदि में या तो कटौती कर दी या बंद कर दिया।

जबकि अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की। परन्तु प्रबन्धन ने अभी तक वित्तीय वर्ष 2019-2020 एवं 2020-2021 के पी. पी. एवं बोनस भुगातन के लिए अभी तक संयुक्त समिति की बैठक तक नहीं बुलाई है। भेल कॉरपोरेट प्रबन्धन दिल्ली में दीपावली से पूर्व संयुक्त समिति की बैठक पूर्व की भाँति बुलाकर एक नवम्बर 2021 को उपरोक्त दोनों वर्षों के पी. पी., बोनस का भुगतान करें। सौरभ त्यागी और संदीप कुमार ने कहा कि यूनियन के मान्यता चुनाव हुये 5 वर्ष से अधिक हो चुके है।

लेकिन भेल प्रबंधन कोरोना की आड़ लेकर भेल में मान्यता के चुनाव होने नहीं दे रहा है। जबकि पूरे भारतवर्ष में लोक सभा, विधान सभा, नगर निगम, नगर पंचायत आदि के चुनाव हो रहे है। भेल प्रबन्धन को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुये तत्काल भेल में यूनियन्स् के मान्यता के चुनाव कराने चाहिये। मोहित शर्मा और अमित कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उपनगरी में भेल प्रबन्धन की नाकामी के कारण चोरी की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है।

सैकड़ों क्वार्टरों में बिजली के पंखे, विद्युत उपकरण, नल, दरवाजे आदि तथा सेक्टर 2 व 4 की डिस्पेंसरी और सुपरवाईजर हॉस्टल में भी लाखों की चोरियाँ हो चुकी है। पूर्व में एच.आर.डी.सी. में भी चोरों ने दो बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। भेल प्रबन्धन द्वारा इन घटनाओं पर गम्भीरता ना दिखाने के कारण चोरों ने हाल ही में हाइड्रो के जनरेटर में ताँबे की बारों को चोरी करके करोड़ों रूपयों का नुकसान कर दिया है।

भेल प्रबन्धन दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुये उनसे कम्पनी को होने वाले नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करें। राजकुमार और पवन कश्यप ने कहा कि पाँचवें फेस की लॉटरी निकले हुये लगभग 17 वर्ष से अधिक हो चुके है। यह मामला कोर्ट में लम्बित पड़ा हुआ है। जिसके कारण से कर्मचारियों को भूमि का आवंटन नहीं हो पा रहा है। अमरजीत सिंह एवं गगन वर्मा ने कहा जिन कर्मचारियों की मृत्यु कारोना काल में हुई है उन कर्मचारियों के लिए प्रबंधन जो सुविधा प्रदान कर रही है।

साधारण मृत्यु होने पर भी कर्मचारियों को रिटायरमेंट की तारीख तक हर महीने बेसिक के बराबर रकम तथा रिटायरमेंट की तारीख तक क्वार्टर रेगुलर कर्मचारी की तरह दिया जाना चाहिए। प्रदर्शन में पंकज शर्मा, विकास सिंह, सौरभ त्यागी, इंद्रपाल शर्मा, मोहित शर्मा, पवन कश्यप, राजकुमार, सत्य सिलवास, संदीप चौधरी, अमरजीत सिंह, गगन वर्मा, प्रीतम सिंह सौदाई, अमित गोगना, जयशंकर सिंह, सचिन शर्मा, रविंद्र चौहान, प्रेमचंद सिमरा, रवि कश्यप, नईम खान, अतुल राय, संतोष कुमार, रामकुमार, महेंद्र बिष्ट, हरबंस लाल, कृपाल सिंह, रवि राय, अरविंद कुमार, कुमुद, अतुल मिश्रा, आदेश कुमार, विकास परेडा आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *