सतपाल ब्रह्मचारी ने की डिग्री कालेज संचालन के लिए आश्रम का भवन उपलब्ध कराने की पेशकश

Haridwar News Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 अक्टूबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कालेज भवन तैयार होने तक अपने आश्रम के 20 कमरों का भवन विद्यालय संचालन के लिए उपलब्ध कराने की पेशकश की है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की जनता लंबे समय से डिग्री कालेज की मांग कर रही थी। जनता व क्षेत्र के जनप्रतिनधियों के लगातार आंदोलन करने के बाद अब सरकार ने डिग्री बनाने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जब महाविद्यालय के स्थाई भवन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक उनके आश्रम राधा कृष्ण धाम में 20 कमरों के भवन में कालेज का संचालन किया जाए। जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को जल्द से जल्द उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र छात्राओं के हित में उनके प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि कोरोना काल में भी सतपाल ब्रह्मचारी ने सेवा प्रकल्प चलाकर जरूरतमंदों को भोजन व हरिद्वार में फंसे बाहरी लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने में अभूतपूर्व सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *