तनवीर
हरिद्वार, 3 दिसम्बर। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय त्रिवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर रोड़ पर आतिशबाजी कर और मिठाईयां बांट कर जनता को बधाई दी। इस दौरान संजय त्रिवाल ने कहा कि जिस चुनाव को विपक्षी दल लोकसभा चुनाव का ट्रेलर बता रहे थे। उस चुनाव में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को नकारकर भाजपा को चुना। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भी जनता ने अपना निर्णय सुना दिया कि 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी।
त्रिवाल ने कहा कि चुनावी राज्यों की जनता कांग्रेस के झांसे में नहीं आई और विकास के लिए भाजपा को सत्ता सौंपकर अपना भविष्य सुरक्षित किया। इस दौरान सीनियर सीटिजन काउंसिल के प्रदेश महांमत्री तेज प्रकाश शाहू, गगन गुगनानी, सचिन त्रिवाल, अमन त्रिवाल, पवन सुखीजा, अजय रावल, विकास तंत्रिवाल, दिनेश साहू, प्रभुदयाल, राजू, धमेन्द्र मोहनदास आदि शामिल रहे।


