विडियो :-भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

Politics
Spread the love


गौरव रसिक

हरिद्वार, 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में मंगलवार को सादगी से पार्टी का 41 वा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने ध्वजारोहण किया और जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरित कर सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

नागेंद्र राणा ने कहा है कि कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। सभी कार्यकर्ता मिलकर देश समाज और संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाएं। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान ने कोरोनावायरस से लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित हुई। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।

अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रालिया व जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन के रूप स्थापित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पार्टी व सरकार की नीतियां का आमजन के बीच प्रचार करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचाने में सहयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद विकास कुमार, पार्षद विपिन शर्मा, अमित वालिया, सनी, सुनील कुमार पाल, अजय बबली, मनोज चैहान, पंकज, नवजोत वालिया, सुबें सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप कुमार, सुमित आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *