भाजपा ने हमेशा ही व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ी है-मदन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

राजेश ठाकुर अध्यक्ष व पंकज माटा बने देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री

हरिद्वार, 2 अगस्त। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ी है। गीत गोविन्द बेंकट हाल में आयोजित देव गंगा व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि व्यापारी देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। व्यापारी मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारी हितों में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों द्वारा सरकार की गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए लाॅकडाउन को सफल बनाने में योगदान किया।

व्यापारियों के सहयोग के चलते अनेकों सामाजिक कार्य धर्मनगरी में संचालित रहते हैं। गंगा स्वच्छता, रक्तदान, कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर भी हरिद्वार के व्यापारी समाज को जागरूक कर रहे हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी हमेशा संघर्षशील रहा है।

उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर व्यापारी हितों में कार्य करें। सभी इकाईयां भी एक दूसरे का सहयोग करें। किसी भी आवश्यकता पर हरिद्वार के समस्त व्यापारी एकजुट होकर सहयोग करेंगे। पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। व्यापारियों ने हमेशा एकजुट होकर प्रत्येक संकट से शहर को उबारने में योगदान किया है। आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते हुए व्यापार हित के साथ शहर हित में कार्य करें।

नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर व महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि सभी को साथ लेकर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया जाएगा। प्रशासन के साथ समन्वय कर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। कोषाध्यक्ष नरेंद्र दूमड़ा व सचिव वरूण अरोड़ ने भी पद के प्रति निष्ठा की शपथ ली। इस अवसर पर वन्दना गुप्ता, संदीप शर्मा, प्रदीप कालरा, मृदुल कौशिक, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, राजीव पाराशर, सुयश अग्रवाल, दीपक टण्डन, डा.संदीप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *