भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने नए मतदाताओं को सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 7 फरवरी। पीठ बाजार ज्वालापुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्ज्वल पंडित ने कहा कि भारत की जनसंख्या का आधे से ज्यादा हिस्सा युवाओं का है। इसीलिए भारत की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि 1000 वर्ष तक गुलाम रहने के बाद भी भारत आज विश्व में अपनी छवि मजबूती से दर्शाने में कामयाब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति युवाओं में आकर्षण है। देश का युवा उनके विचारों एवं कार्यो से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पहली बार मत देने वाले युवा मतदाता के दिमाग में यह रहना चाहिए कि कौन राजनीतिक दल हमारी आवाज बन सकता है।

कौन देश के विकास में बेहतर भूमिका निभा सकता है। उज्जवल पंडित ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी लालच में अपने मत का प्रयोग नहीं करना चाहिए। निष्पक्ष होकर अपने मत का सफलतापूर्वक इस्तेमाल करें। पीयूष चैहान व यश वर्मा ने कहा कि युवा भारत का नारा देने वाला भाजपा पहला राजनीतिक दल है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में युवा अपने को सुरक्षित समझ रहा है। ऐसे में हमारे पहले मत का अधिकार भी भाजपा के साथ है।

भाजपा जैसा विकल्प कोई हो भी नहीं सकता। देव शर्मा व उज्ज्वल सिंह ने कहा कि हमे ये खुशी है कि हम पहली बार अपने मत का प्रयोग अपने राज्य के विकास के लिए करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हम उत्साहित है। फिलहाल भाजपा जैसा कोई राजनीतिक दल नहीं है जो युवाओं की चिंता करे या बिना भ्रष्टाचार के विकास करे। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाला राजनीतिक दल ही युवाओं के प्रति अच्छी सोच रख सकता है।

इस अवसर पर अभय ग्रोवर, रोहन अरोड़ा, आदित्य शर्मा, अंश वर्मा, मोंटी चौहान, विशाल प्रजापति, अभय शर्मा, अजय चौहान, वंश छाबड़ा, अंकुर चौहान, अभिषेक शर्मा, आकाश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, जैर अंसारी, रितिक गुप्ता, अंशुल चावला, कैलाश प्रजापति, राहुल चौहान, निर्मल चौहान, अमर शर्मा, पंकज सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *